Woman Gave Birth baby Girl In Train: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी… जी हां मामला हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) का है। सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (Malda Town Express) से रांची आ रही महिला ने ट्रेन में बेटी को जन्म दिया। रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राउरकेला से ट्रेन को हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया। हटिया स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद महिला यात्री का प्राथमिक इलाज किया गया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जानकारी के अनुसार, सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस से रांची आ रही एक महिला ने ट्रेन में ही बेटी को जन्म दिया। हटिया स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो उसे मेडिकल हेल्प दी गई। महिला यात्री का नाम ऊषा देवी है, वह सूरत से रांची आ रही थी। राउरकेला स्टेशन से ट्रेन के आगे बढ़ाने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।
इसके बाद यात्रियों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन को सूचना दी। रांची रेल मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर रेलवे स्टेशन में महिला यात्री को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। इसी के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, ताकि ट्रेन हटिया स्टेशन से पहले कहीं न रुके।
हटिया स्टेशन पर ट्रेन के आने से पहले वहां मेडिकल टीम मौजूद थी। ट्रेन के आते ही महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। बेहतर चिकित्सा के लिए मंडल रेल अस्पताल हटिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि मां और बच्ची सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर रहता है। महिला यात्री को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई और ग्रीन कॉरिडोर के जरिए ट्रेन को शीघ्र हटिया पहुंचाया गया। ये सबकुछ टीम स्पिरिट और सदस्यों के अपने कर्तव्य को लेकर प्रतिबद्धता के कारण संभव हो पाया।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक