प्रयागराज. शुक्रवार को पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर यहां चिकित्सक ने उसकी जांच कर अस्पताल में भर्ती होने का सलाह दिया. हालांकि, महिला और उसके परिजनों ने आगे यात्रा जारी रखने का आग्रह किया.
जानकारी के अनुसार, गीतांजलि नाम की महिला अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ बुधवार की रात पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में गुवाहाटी के लिए बैठी. महिला के परिजनों से नई दिल्ली में ही दलालों ने पैसे ऐंठ लिए थे, लेकिन सीट कंफर्म नहीं मिली. गीतांजलि को तीन हिस्सों में नई दिल्ली से कानपुर, कानपुर से प्रयागराज और कटिहार से गुवाहाटी लिए टिकट मिले थे। उसके पास प्रयागराज से कटिहार के बीच टिकट कंफर्म नहीं था.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने DM को दिया निर्देश, जल आपूर्ति में खलल डालने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
प्रयागराज पहुंचने से पहले उसे प्रसव पीड़ा हुई तो साथ में चल रहीं महिलाएं गीतांजलि को एम टू कोच के शौचालय में ले गई. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो रेलवे चिकित्सालय से मेडिकल टीम महिला को अटेंड करने के लिए भेजी गई. ट्रेन के सुबह जंक्शन पहुंचने पर डॉ.शालिनी सिंह ने मां और बच्चे दोनों की जांच की. यह भी कहा यहां एंबुलेंस तैयार है, लेकिन महिला के परिजन यहां उतरने को राजी नहीं हुए. इसके बाद ट्रेन में सवार कुछ अन्य यात्रियों ने गीतांजलि को अपनी सीट दे दी.