कपिल शर्मा, हरदा। ट्रेन से गुड न्यूज निकलकर सामने आई है। महिला ने चलती ट्रेन में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया (Woman gives birth to twins in moving train) है। लखनऊ से मुम्बई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैं। मां और जुड़वा बच्चों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां तीनों स्वस्थ हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र कुमार मोहता कल्याण का रहने वाला है। बुधवार को अपनी पत्नी पूर्णिमा को लखनऊ से मुम्बई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से अपनी साली यहां से लेकर घऱ जा रहा था। रास्ते में गर्भवती को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा उठने लगी। वह कुछ कह पाती इससे पहले उसकी पीड़ा बहुत तेजी से बढ़ गई।
आसपास बैठी महिलाओं ने उसकी मदद की। महिला ने चलती ट्रेन में ही टिमरनी और हरदा के बीच दो बच्चों को जन्म दिया। गर्भवती महिला की ट्रेन में डिलीवरी की सूचना मिलते ही ट्रेन को हरदा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। उसके बाद आरपीएफ जवान मुकेश राजपूत व नंदकिशोर पटेल ने तत्काल महिला की मदद कर संजीवनी-108 से हरदा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला और दोनों जुड़वां बच्चे बिलकुल स्वस्थ हैं। मां और दोनों बच्चे फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक