पिण्डवाड़ा. राजस्थान के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। महिला को दर्द से कराहते देख कोच में सवार बाकी महिलाओं ने किसी तरह से महिला का प्रसव कराया। कोच में किलकारी गंूजते ही गाड़ी में सवार मुसाफिरों के चेहरे खिल गए। जिसके बाद पिण्डवाड़ा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने एम्बुलेंस में जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल भेजा।

प्रसव पीड़ा की मिली जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार महिला पोरबंदर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। गर्भवती को अचानक ही प्रसव पीड़ा होन लगी। उसने ट्रेन में ही बेटी को जन्म दिया। आरपीएफ आबूरोड पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पिण्डवाड़ा आरपीएफ एएसआई रूपाराम को कंट्रोल से सूचना मिली कि पोरबंदर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्रा कर रही बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट हिरंदा गांव निवासी पूजा देवी पत्नी रंजन कुमार पासी के प्रसव पीड़ा हो रही है।

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
टीम सूचना पाकर पिण्डवाड़ा में गाड़ी को रुकवाकर अस्पताल पहुंचाने के तैयार थी। एएसआई ने गाड़ी को अटेंड किया। हालांकि तब तक महिला यात्री की डिलीवरी हो चुकी थी। इस पर 108 एम्बुलेंस से महिला को पिण्डवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ है।