सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के कालीबाड़ी स्थित जिला अस्पताल में तैनात महिला गार्ड पर मारपीट किए जाने का आरोप लगा है. मितानिन मास्टर ट्रेनर ने गार्ड पर बदतमीजी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिला अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.

मितानिन मास्टर ट्रेनर होमेश्वरी साहू ने हॉस्पिटल में तैनात गार्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि गार्ड ने बदतमीजी करते हुए मेरे साथ मारपीट की है. मुझे घसीटकर हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया. इसलिए आज हम सब मितानिन यहां पहुंचकर न्याय की मांग कर रहे हैं. इस तरह दुर्व्यवहार करने वाले गार्ड को तत्काल हटाना चाहिए. इसके साथ ही क़ानूनी कार्रवाई भी हो. ताकि दूसरे लोग इस तरह से अपमानित ना हो.

महिला गार्ड कुंती ठाकुर ने कहा कि यहां कोई मारपीट नहीं हुई है. उनको स्कार्फ हटाकर मास्क लगाने के लिए कहा गया. अस्पताल में भीड़ थी, इसलिए उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया. जिस पर वो बदतमीजी करने लगी. ऐसे में कहासुनी हुई है, फिर हम लोगों ने पुलिस को बुला लिया.

इस मामले को लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक पी. के. गुप्ता ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर घटना के आधार पर शिकायत ली गई है. शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus