मेरठ. एक महिला अपने परिजनों के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा देखने गई थी. इस दौरान डीजे की तेज आवाज से महिला परेशान होने लगी. उसको अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

पूरा मामला मेरठ के सरधना का है. महिला गंगनहर पुल पर यात्रा देखने गई थी. डीजे की तेज धमक से उनकी हालत बिगड़ी और घर आने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. घर पहुंचने के बाद ही महिला ने दिल में दर्द की शिकायत की थी. मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी रवि अपनी 24 वर्षीय पत्नी ज्योति के साथ गुरुवार को नगर में निकल रही विसर्जन यात्रा देखने सरधना गंगनहर पुल पर गए थे. यात्रा में बड़े डीजे शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – गणेश विसर्जन करने जा रहा था युवक, मेटाडोर से गिरा, DJ की आवाज में नहीं सुनाई दी चीख-पुकार, मौत… नवंबर में थी शादी

परिजनों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज से ज्योति को परेशानी होने लगी जिसके बाद रवि उसे लेकर घर आ गया. घर आने के बाद कुछ देर बाद ज्योति के सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की ओर से किसी तरह का प्रार्थानापत्र थाने में नहीं दिया गया. पुलिस ने भी जानकारी से इंकार किया. रवि की ज्योति से शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. रवि तहसील में किसी अधिवक्ता के पास कार्य करता है. उनके एक बच्चा भी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक