दिल्ली. हमें अक्सर सुनने को मिलता रहता है कि किसी सख्स ने किसी विशेष धर्म या समुदाय को लेकर सोशल मीडिया में कुछ गलत पोस्ट कर दिया है. लेकिन आपने यह नहीं सुना होगा कि एक मैसेज करने के लिए किसी सख्स को मौत की सजा सुनाई जाए. जी हां लेकिन एक ऐसा ही मामला पाकिस्तान से सामने आया है. जहां एक महिला को व्हाट्सऐप पर टिप्पणी करने पर मौत की सजा सुनाई है.

बता दें कि मामला 2020 का है, लेकिन कोर्ट में फैसला होने के बाद मामला फिर से चर्चा में आ गया है. महिला पर व्हाट्सऐप पर पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.

जानिए महिला को क्यों मिली फांसी की सजा
यह घटना पाकिस्तान की है जहां एक महिला को पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने पर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला का नाम अनिका अतीक है और उस पर तीन आरोप सिद्ध पाए गए हैं. महिला ने पैंगबर मोहम्मद साहब की अवमानना, इस्लाम का अपमान और साइबर कानूनों का उल्लंघन किया है. जिसके बाद रावलपिंडी कोर्ट ने महिला को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने शिकायतकर्ता फारूक हसनात की शिकायत पर यह फैसला सुनाया है. अनिका और फारूक पहले दोस्त हुआ करते थे, लेकिन किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया था.

2020 के मामले में मिली सजा
महिला ने व्हाट्सऐप पर अपने दोस्त फारूक को गुस्से में पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर मैसेज भेजे थे. फारूक ने महिला को मैसेज डिलीट करने और माफी मांगने को भी कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद फारूक ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. बाद में यह मामला रावलपिंडी कोर्ट पहुंच गया और फिर कोर्ट ने महिला को मौत की सजा सुना दी.

इसे भी पढ़ें-पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.06 लाख नए मामले सामने आए, 439 की मौत