राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना संक्रमण रोकने शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के साइड इफेक्ट भी आने शुरू हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से जहां लोगों की जान जा रही हैं वहीं कोरोना कर्फ्यू से बहुत से लोगों को रोजी-रोजगार भी छीन गई है. लोगों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है. ऐसी ही आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पति से अलग रहकर तीन बच्चों का पेट पाल रही थी

महिला शहर के वल्लभ नगर की रहने वाली थी. वह पति से अलग रहकर तीन बच्चों का पेट पाल रही थी. महिला शहर के मनोहर डेयरी में काम करती थी. कोरोना कर्फ्यू में काम बंद हो गया था. जिससे आर्थिक तंगी आ गई थी. परिजनों ने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई रमेश जाटव ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. महिला के इस कदम से उनके तीनों बच्चे अनाथ हो गए है.

Read More : बड़ी खबर : इस राज्य की राजधानी के कई अस्पताल में 1 से 2 घंटे का ही ऑक्सीजन बाकी, खतरे में कई जिंदगियां, प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को दूसरी जगह शिफ्ट करने कहा