सुनील पासवान, बलरामपुर– जिले के रामचंद्रपुर थाने ने लगभग एक हफ्ते पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. मुखबिर की सूचना पर रामचंद्रपुर पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को मृतका संगीता सिंह के पति ने रामचंद्र पुर थाने में अपनी पत्नी की अर्धनग्न अवस्था में मिले शव के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना के बाद रामचंद्रपुर पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. संगीता की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी.

दरअसल मृतका संगीता का संबंध गांव के ही हनीश अंसारी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर आए दिन हनीश के परिवार में तनाव बना रहता था. इस अवैध संबंध के कारण संगीता को गांव में अपमानित भी होना पड़ता था. इसी बात को लेकर हनीश की पत्नी ने संगीता के भांजे रामपाल और मनसूर व साबिर को लेकर संगीता के हत्या की योजना बनाई.

इधर, अपनी योजना के मुताबिक तीनों आरोपी जब संगीता के घर पहुंचे तो वह नशे की हालत में थी. उसका भांजा रामपाल उसे घर में सुलाने घर के अंदर ले गया और योजना के अनुसार मनसूर और साबिर भी उसी कमरे में चले गए और तीनों ने संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी. पकड़े जाने के भय से उन्होंने मृतका के शरीर से गहने भी गायब कर दिए थे और शव को रहर के खेत में फेंक दिया. बहरहाल एक हफ्ते की मशक्कत के बाद रामचंद्रपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.