आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल जरा बिगड़ा हुआ है। लगभग सभी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के नीमच में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर महिला इसकी चपेट में आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है।

आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पत्नी समेत 7 पर केस दर्ज, FIR के बाद फरार हुआ सब इंस्पेक्टर, जानिए क्या है मामला

दरअसल, शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे कॉलोनी में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर महिला इसकी चपेट में आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां महिला का इलाज जारी है।

VIDEO: अपनी ही सरकार में अधिकारियों के रवैये से नाखुश विधायक जी; MLA ने दी आत्मदाह की चेतावनी, कहा- मुझे मौत स्वीकार लेकिन !

25 वर्षीय महिला पूजा मनकेश्वर जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान की रहने वाली है। वे अपने परिवार के साथ यहां मजदूरी करने आई थी और रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रह रही थी। जहां झोपडी के पास ही के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला चपेट में आ गई। वहीं जिस पेड़ पर बिजली गिरी उसकी एक बड़ी डाली भी टूट कर जमीन पर गिर गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H