बदायूं. यूपी के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाने की महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते मौके से गिरफ्तार किया है. रेप पीड़ित महिला से ही मुकदमे में एफआर लगाने के एवज में मांगे 50 हजार रुपए मांगे थे. शिकायत के बाद बरेली एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की.

एक रेप पीड़िता ने एंटी करप्शन टीम से इंस्पेक्टर की शिकायत की थी. महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर पर आरोप था कि एक लाख रुपए वह पहले वसूल चुकी थी और पचास हजार की और मांग कर रही थी. बरेली एंटी करप्शन के पुलिस उपाधीक्षक यशपाल सिंह के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में फैसले का दबाव बनाने के लिए पीड़िता के खिलाफ आरोपी की पत्नी ने रंगदारी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें – बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

इस मामले की विवेचना कर रहीं सिमरनजीत कौर को महिला के खिलाफ सबूत नहीं मिले. ऐसे में उन्होंने मुकदमे में एफआर लगाने के लिए पीड़िता से रुपयों की मांग की. एक लाख रुपए वसूल करने के बाद इंस्पेक्टर ने और एक लाख रुपए मांगे. पीड़िता ने ऐंटी करप्शन में इसकी शिकायत कर दी. तब इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को ट्रैप करने की योजना बनाई गई. मंगलवार को इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक