नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हलचल भरी जिंदगी के बीच बुधवार सुबह सिग्नेचर ब्रिज पर एक चौंकाने वाली घटना हुई। एक महिला के पुल से यमुना नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।

पत्नी से बदला लेने के लिए बेटी की हत्या, अदालत ने पिता को सुनाई उम्रकैद

दिल्ली फायर सर्विस को मिली इमरजेंसी कॉल

सुबह-सुबह मिली एक इमरजेंसी कॉल ने दिल्ली फायर सर्विस को हरकत में ला दिया। कॉलर ने बताया कि एक महिला ने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगा दी है। यह पुल, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और वजीराबाद को जोड़ता है और अक्सर पर्यटकों की पसंदीदा जगह माना जाता है, हादसे का सीन बन गया। फायर सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक अधिकारी ने बताया, “हमें कॉल मिलते ही हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थिति गंभीर है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।” इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और डाइवर्स को नदी में उतारा गया। फिलहाल महिला की तलाश जारी है।

नेपाल का ‘रक्त-चरित्र’: अब प्रदर्शनकारी मचा रहे आतंक, पूर्व सांसदों और विधायकों के घरों को भी बना रहे निशाना, सड़कों पर दिख रहे हथियारबंद लोग, काठमांडू एयरपोर्ट बंद, भारत की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, जानें ताजा अपडेट

दिल्ली पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंचीं। यमुना के तेज बहाव को देखते हुए डाइवर्स को नदी में उतारा गया। फिलहाल पुल के आसपास का इलाका रेस्क्यू वाहनों और सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ है। डाइवर्स महिला की तलाश में जुटे हैं, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी तस्वीर सामने आ सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक