पटना। राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में डायन बताकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला आयोग ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है।

महिला आयोग अध्यक्ष का बयान

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो. अप्सरा ने कहा कि किसी महिला को डायन बताकर मार दिया जाना समाज के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कानून ऐसी घटनाओं के प्रति बेहद सख्त है और महिला आयोग भी इस तरह की कुप्रथाओं का कड़ा विरोध करता है। पटना जैसे शहरी क्षेत्र में इस तरह की घटना होना गंभीर चिंता का विषय है और यह महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।

बच्चे की मौत के बाद भड़का विवाद

घटना की पृष्ठभूमि में आपसी रंजिश और डायन प्रथा को कारण बताया जा रहा है। मृतका जूही देवी के पिता हरेंद्र राम के अनुसार, उनकी बेटी मकर संक्रांति के अवसर पर मायके आई थी। इसी दौरान मंगलवार को गोतिया के छह माह के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने जूही देवी को डायन बताकर हमला कर दिया।

लोहे की रॉड और ईंट से हमला

परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जूही देवी को लाठी, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थर से बेरहमी से पीटा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।