नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध संबंध के विरोध को लेकर साजिश रचकर पति की हत्या करने की आरोपी महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी रिंकू पंवार, सौरभ चौधरी, प्रशांत, गौरव तेवतिया, परविंदर, विशन कुमार और सीमा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के 5.53 बजे बेगमपुर थाने में हेलीपैड रोड के पास मिले एक शव के बारे में पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 6 नाइजीरियाई गिरफ्तार

 

किराएदार के साथ पत्नी का था अवैध संबंध

पुलिस को एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसे गोली मारी गई थी. मृतक की पहचान प्रदीप (35) के रूप में हुई है, जो रिठाला का रहने वाला था और दूध का कारोबार करता था. जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी सीमा का किराएदार गौरव तेवतिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद गौरव तेवतिया की तलाश के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया. उसकी लोकेशन का पता चलते ही आरोपी तेवतिया और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट के कई मामलों में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

 

लगातार पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि तेवतिया और सीमा पिछले 8 सालों से अवैध संबंध में थे और साथ रहना चाहते थे. लेकिन सीमा का पति इसमें बाधक था. इसलिए दोनों ने प्रदीप को अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया. पुलिस ने कहा कि पत्नी रिंकू पंवार ने अपने प्रेमी गौरव तेवतिया और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और सभी को 4 लाख रुपए देने का वादा किया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो स्प्लेंडर बाइक, एक देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद किया है.