राम कुमार, अम्बिकपुर। अम्बिकापुर में हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें अपने बच्चे की मौत के बाद मानसिक संतुलन खो चुकी महिला ने अस्पताल के सैप्टिक टैंक में कूदकर जान देने की कोशिश की. महिला अपने पति के विवाद होने के बाद बच्चे के साथ ससुराल जाने के लिए निकली थी.
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज निवासी गीता विश्वकर्मा पति सत्यम विश्वकर्मा घर में विवाद होने पर अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ झारखंड स्थित ससुराल जाने के लिए निकली थी. लेकिन भटककर अंबिकापुर पहुंच गई थी. बस स्टैंड में महिला को बच्चे के साथ भटकते देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस महिला और बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया.
बच्चे की मौत की खबर सुनकर अस्पताल स्थित सैप्टिक टैंक में कूदकर जान देने की कोशिश की. किसी तरह से सैप्टिंक टैंक से महिला को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं बच्चे की मौत की वजह को लेकर डॉक्टर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पोस्ट मार्टम के बाद की मौत के कारण का पता चल पाएगा.
2 साल की बच्चे की मौत,,बच्चे की मौत पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ठंड और भूख को बच्चे की मौत का कारण बताया हैं बच्चे की मौत के कारण मां ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. छत्तीसगढ़ के रामनुगंज से झारखंड अपने ससुराल जाने निकली थी महिला भटक कर रात 11.30 बजे अम्बिकापुर पहुंची थी.
फिलहाल, सदमे में महिला पूरी जानकारी नहीं दे पा रही है. कभी कुछ बोलती है तो कभी कुछ. अपने आप को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के ग्राम जगगांव का निवासी बताने वाली महिला ने रामानुजगंज से अपने झारखंड स्थित ससुराल जाने की बात कह रही है.