अखिलेश बिल्लौ, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक महिला ने कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। देर रात थाने पहुंची पीड़िता महिला ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने मना किया तो परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

EXCLUSIVE: ग्वालियर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर बोले- कश्मीर में बंटे थे इसलिए कटे, बॉलीवुड को ठहराया लोगों को शराबी बनाने का जिम्मेदार, सीएम डॉ. मोहन से की गाय को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग

32 साल की पीड़िता का आरोप है कि, वह 29 सितंबर से लगातार शिकायत के लिए भटक रही है। लेकिन आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद परेशान होकर दो दिन पहले उसने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर महिला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल शिवशंकर चौरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल उसकी कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहता है। जिसके चलते उसका मेरे घर पर आना-जाना लगा रहता है। बीते कुछ महीनों से वह मुझे गलत इशारे कर रहा है। जबरन संबंध बनाने के लिए कह रहा है। मना करने पर मेरे पति को झूठे केस में फंसाकर उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दे रहा है।

शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा: स्कूल की मान्यता खत्म होने के बाद भी 5 साल तक कागजों में किया संचालन, अब हाईकोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

आरोपी ने वाट्सएप पर भेजे थे अश्लील मैसेज और फोटो

पीड़िता ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन आरोपी ने मुझे वाट्सएप पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजे थे। वहीं, नवरात्रि के एक दिन पहले उसकी पत्नी ने मुझे घड़ा दिया था, जो मुझसे टूट गया। जिसके बाद मैं नया घड़ा देने उसके घर गई थी। तब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। उसने मुझे अकेला पाकर छेड़छाड़ की। मैंने शोर मचाया तो मुझे जातिसूचक शब्द कहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m