जुबैर अंसारी/ सुपौल। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही वार्ड नंबर-05 से एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता अनिशा बेगम के बेटे मोहम्मद राजा ने थाना में आवेदन देकर मोहल्ले के पांच लोगों पर अपनी मां के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है।

मारपीट की थी

आवेदन के अनुसार, 27 जुलाई को सिमराही के एक मदरसे में अनिशा बेगम के साथ मोहम्मद आशिफ, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद ऐयुब, मोहम्मद आलम और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मारपीट की थी। अगले दिन यानी 28 जुलाई को अनिशा बेगम इस घटना की शिकायत लेकर थाने गई थीं, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटीं।

अपहरण कर हत्या कर दी

परिजनों को आशंका है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से अपहरण कर हत्या कर दी और शव को कहीं छिपा दिया। सबसे मार्मिक बात यह रही कि अनिशा बेगम के नाबालिग बच्चे खुद थाने पहुंचे और तहरीर दी।

मामले की जांच शुरू

राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।