कुंदन कुमार, पटना. बिहार में इस समय विधान सभा का बजट सत्र चल रहा है. होली के कारण आज से 16 मार्च तक सत्र को स्थगित किया गया है. आज सत्र की कारवाई खत्म होने के बाद महिला विधायकों ने जमकर रंग गुलाल खेला. इस दौरान महिला विधायकों ने होली के गीत भी गाए. सदन के बाहर एक साथ सभी पार्टी के महिला विधायकों ने सभी को होली की शुभकामना भी दिया. सुनिए महिला विधायक सुनीता कुमारी ने किस तरह होली के भोजपुरी गीत को गाकर सभी को झुमाया है.

महिला विधायक ने भोजपुरी गीत से घोली मिठास

एक तरफ जहां बिहार में होली और जुमे के टकराव के बीच राजनेताओं के द्वारा जारी बयानबाजी को लेकर सियासी माहौल बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, महिला विधायक ने होली के इस मौके पर भोजपुरी में गीत गाकर मिठास घोलने की कोशिश की है.

बता दें कि होली के मौके पर इन दिनों बिहार के सियासी दलों के सभी नेता त्योहार के रंग में रंगे हुए हैं. सभी नेताओं द्वारा अपने कार्यालय व अन्य जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां सभी एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली मना रहे हैं और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– ‘तो चमन हमारा चमन नहीं रह पाएगा’, होली और जुमे को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई, अब इमाम ने संदेश जारी करते हुए कह दी ये बड़ी बात