अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आधुनिक समय में विज्ञान और जागरूकता की बातों के बीच भी अंधविश्वास की काली छाया इंसानी जिंदगी को लील रही है। इसका ताजा उदाहरण शहडोल जिले के सिंचौरा गांव में सामने आया, जहां जादू-टोना के संदेह में की गई एक निर्दोष महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनीखेज मामला सीधी थाना क्षेत्र का है, जहां 50 वर्षीय राजवती गोंड की निर्मम हत्या उसके ही पड़ोसी पप्पू सिंह गोंड ने कर दी थी।
कैसे हुई थी वारदात
घटना 14 नवंबर की रात की है। मृतिका राजवती गोंड अपने घर में अकेली सो रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला पप्पू सिंह गोंड घर में घुसा और सोते हुए ही कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी अगले दिन दो दोस्तों संग घूमता रहा, लेकिन किसी को अपनी करतूत के बारे में नहीं बताया और फिर फरार हो गया।
अंधविश्वास ने ले ली जान
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पप्पू सिंह गोंड के 8 बच्चे थे, जिनमें से 5 की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी थी,तीन भाइयों की भी मृत्यु हो चुकी थी। सितंबर माह में उसकी बड़ी बेटी पानी में डूब गई, जिसे हादसा माना गया, लेकिन पप्पू इसे जादू-टोना का असर मान बैठा। पड़ोसी राजवती से उसका पुराना विवाद था, उसे शक था कि राजवती ने ही टोना-टोटका कर उसके परिवार में मौतें करवाईं, इसी गलतफहमी और अंधविश्वास में उसने यह जघन्य कदम उठा लिया।
मेरठ में काट रहा था फरारी
हत्या के बाद आरोपी सीधे मेरठ भाग गया, जहां वह पहले गन्ना मिल में काम करता था, वहीं छिपकर मजदूरी करते हुए फरारी काट रहा था। इस बीच वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जयसिंहनगर के उचेहरा स्थित अपनी बहन के घर आया। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली और टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी पप्पू सिंह गोंड के खिलाफ हत्या सहित सभी संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।
वहीं इस मामले में सीधी थाना प्रभारी शिवेंद्र भगत का कहना है कि टोना संदेह में पप्पू सिंह गोंड ने पड़ोसी महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हो गया था, और मेरठ में फरारी काट रहा था। फरारी के दौरान जिसकी तलाश की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर उसे जयसिंहनगर के उचेहरा स्थित अपनी बहन के घर अपनी बीबी और बच्चों से मिलने आया था। वहां से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



