अमृतसर. अमृतसर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दिनदहाड़े एक महिला का धारदार वाले हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। महिला घर में अकेले रहती थी। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया है और छानबीन में लग गई हैं।
मौत की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में आ गए हैं। मृत्तका की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ रोजी निवासी हाउस नंबर-405 गोविंद नगर के तौर पर हुई है, उसकी उम्र 42 साल थी और वो अभी तक अविवाहित थी। जिस वक्त उसकी मौत हुई, उस समय भी वह घर में अकेली थी और घटना स्थल पर उसका भाई जब पहुंचा तो उसे मृतका के बॉडी के पास में कैंची पड़ी हुई दिखाई दी और ऐसा लगा कि तेज धार वाले सामान से उसकी हत्या की गई है। उसने तुरत पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार उसके पिता सुखबीर सिंह व माता दर्शन कौर की मृत्यु 10-12 वर्ष पहले हो गई थी। इसके बाद से वो घर में अकेली ही रहती आ रही थी और थोड़ी डिप्रेशन में भी थी। मृतका के भाई दिलबाग सिंह ने बताया कि वो उसे हर रोज शाम के सात बजे के लगभग हाल चाल पूछने मिलने जाता था, जब वो विगत दिवस शाम के सात बजे उसके घर गया तो पाया कि वो घर के बरामदे में खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई थी। देखने पर पाया कि उसकी गर्दन के पीछे तेजधार हथियार से कई वार हुए थे। उसने बताया कि हरप्रीत कौर से शव के पास ही एक किरच भी पड़ी हुई थी। जानकारी मिलने पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेसिक टीम व पुलिस ने मौके से कई सबूत भी जुटा लिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को मिल रही धमकियों से आहत हुआ एक्टर का जबरा फैन, साइकिल से तय करेगा जबलपुर से दिल्ली का सफर, PM मोदी से करेगा सजा दिलाने की मांग
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग