पंकज भदौरिया. दन्तेवाड़ा. धुरली क्षेत्र से गश्त के दौरान जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. महिला नक्सली से जवानों ने पॉम्पलेट, बैनर और नक्सल साहित्य भी जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, भांसी पुलिस और सीआरपीएप 230 ए कम्पनी के जवानों ने गश्त के दौरान भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सक्रिय महिला नक्सली पार्वती उर्फ पारो को गिरफ्तार किया. महिला नक्सली रेल पटरियां उखाड़ने, बसों में आगजनी की घटना में शामिल रह चुकी है.