पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले की एक महिला अधिकारी अपने डांस को लेकर खूब चर्चा में है. अधिकारी फिंगेश्वर में जनपद सीईओ के पद पर पदस्थ स्वेच्छा सिंह हैं, जो रविवार को राजिम माघी पुन्नी मेला में आयोजित आदर्श विवाह के दौरान बैंड-बाजे के साथ जमकर थिरकीं.

जिला प्रशासन की ओर से 187 जोड़ों के आदर्श विवाह का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया भी शामिल हुईं. जिले के अधिकारियों ने बराती और धराती बनकर सभी दूल्हों की बैंडबाजे के साथ एक साथ बारात निकाली. स्वेच्छा सिंह भी इन्हीं अधिकारियों के साथ मौजूद थी, जिन्होंने बैंड-बाजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाये.

रास्तेभर लोग देखते रहे मगर वह नि:संकोच गानों की धुन पर थिरकती रहीं, उनके नाचने की सोशल मीडिया से लेकर अधिकारियों के बीच जमकर तारीफ हो रही है. मीडिया ने जब उनसे इस बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि उनके थिरकने से यदि नवविवाहितों को भगवान यदि ज्यादा आशीर्वाद दें तो ये उनके लिए शौभाग्य की बात होगी.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bz9ukSH6T7s[/embedyt]