कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने AI की मदद मृतक महिला के चेहरे को तैयार किया है,इसके जरिये उसकी शिनाख्त होने में पुलिस को आसानी होगी, बीते दिनों नारायण विहार कॉलोनी के जंगल में मिले महिला के शव का पोस्ट मार्टम डॉक्टरों की पैनल ने किया था, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले महिला के साथ रेप किया गया है।
डॉक्टरों ने महिला के शरीर से वीर्य के सैंपल सुरक्षित किए हैं। महिला के हाथ पर अंग्रेजी में पप्पू लिखा है। पुलिस इसी को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ाएगी। मृतक महिला की शिनाख्त करने वाले को ग्वालियर पुलिस ने 10हजार रुपए का नगद इनाम भी घोषित किया है।
READ MORE: ठंड से अकड़ गए कोबरा के लिए युवक ने जलाया अलाव, सांप से बतियाते Video वायरल
दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र सोमवार को कटारे फार्म के पास अर्द्ध नग्न अवस्था में 30 वर्षीय महिला का शव मिला था। अब तक की जांच में पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पहचान न होने के कारण ही बुधवार को पोस्ट मार्टम किया गया है। महिला की पहचान के लिए उसके हाथ पर पप्पू लिखा हुआ हैं, पुलिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा क्लू यही है। पुलिस का कहना है कि यह उसके पति या प्रेमी का नाम हो सकता है। इसी को आधार बनाकर मामले की पड़ताल की जाएगी।
इसके अलावा महिला की जल्द पहचान हो सके इसको लेकर पुलिस ने AI की मदद ली है,जिसके जरिये मृतक महिला का क्षत विक्षत चेहरे को तैयार कराया गया है। पुलिस का मानना है की AI से तैयार इमेज से अब महिला की पहचान करने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा पुलिस को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया है कि महिला की हत्या रविवार रात 12 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच हुई होगी। इसके साथ ही हत्या पत्थर पटककर की गई है। यह साफ हो गया है। हालांकि हत्या के समय महिला नशे में थी या बेहोशी में यह पता नहीं चल सका है।
READ MORE: शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस: बार बालाओं ने लगाए ठुमके, ग्राम पंचायत ने नए साल पर करवाया था कार्यक्रम, Video Viral होते ही मचा हड़कंप
अभी तक पुलिस ने मेला ग्राउंड, कटारे फार्म के आसपास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूर परिवारों से बातचीत की उन्हें,महिला का AI से तैयार फोटो भी दिखाया लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी है। ऐसे में अब जिले और आसपास के सभी जिलों के थानों में महिला के AI से तैयार फोटो भेजकर पहचान कराई जा रही। मृतक महिला की शिनाख्त करने वाले को ग्वालियर पुलिस ने 10हजार रुपए का नगद इनाम भी घोषित किया है और पुलिस ने पोस्टर भी जारी कर दिए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


