कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि, एक युवक उसके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। अब फरियादी महिला की बेटी के मोबाइल पर अश्लील फोटो वीडियो भेज रहा है। उसकी बेटी के नाम से फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल कर रहा है। लेकिन जब उसने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस एक थाने से दूसरे थाने उसे भेज कर परेशान कर रही है। पुलिस जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने महिला की शिकायत लेकर उसे कार्रवाई करने का आश्वास दिया है।
क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके की रहने वाली विवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई पहुंच कर गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि, रिठौरा कला का रहने वाला भूपेंद्र मावई पिछले 8 सालों से उसे परेशान कर रहा है। महिला का आरोप है कि 8 साल पहले उसका परिचय भूपेंद्र से हुआ था जिसके बाद भूपेंद्र उसे शनि मंदिर घूमने के बहाने ले गया था। लेकिन मंदिर ना जाते हुए भूपेंद्र उसे एक एकांत जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान भूपेंद्र ने उसके अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए थे और धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देगा। इसी के तरह ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार भूपेंद्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस सब से परेशान होकर महिला ने उससे मिलना बंद कर दिया, तो 4 दिसंबर की रात जब वह होटल में खाना बनाकर घर लौट रही थी तभी भूपेंद्र ने उसे जबरन अपने साथ पड़ाव थाना क्षेत्र एक होटल में ले गया और उसके साथ एक बार फिर दुष्कर्म किया।
किसी तरह उसले चंगुल से छूटकर महिला पुलिस के पास पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसे पड़ाव थाना से किलागेट थाना तो फिर हजीरा थाना भेजा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच 1 जनवरी को भूपेंद्र ने उसके मोबाइल पर फिर से जान से मारने की धमकी दी है और बेटी के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो वीडियो और मैसेज भी भेज दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में मौजूद महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर का कहना है कि महिला ने आवेदन दिया है। मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक