अजय सूर्यवंशी, जशपुर. पत्थलगांव पुलिस ने नाबालिग लड़के को जबरन भगाकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. इस अजीबोगरीब मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए जब पीड़ित बालक का पिता पत्थलगांव थाने पहुंचा तो उसकी बातों को सुनकर पुलिस भी चौंक गई.

आरोपी महिला के विरुद्ध नाबालिग लड़के को भगा ले जाने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि हो जाने पर पत्थलगांव थाने में विभिन्न अपराधिक धारा के साथ पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी महिला से पीड़ित को छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंपा. महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शर्मनाक मामले को अंजाम देने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें – रिश्तों का कत्लः मामूली विवाद पर पिता ने बेटे को गोली मारकर की हत्या, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला…