लखनऊ. राजधानी में HMPV (Human metapneumovirus) से रिकवर हुई 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. बलरामपुर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था. सोमवार-मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे महिला की हालत बेहद गंभीर होने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था. मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
बता दें कि बीते 9 जनवरी को महिला एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई थी. ये उत्तर प्रदेश में इस वायरस का पहला मामला था. महिला बुखार से पीड़ित थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर किया था. वहीं 10 जनवरी को KGMU ने महिला की HMPV वायरस रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें पहले सैंपल में पॉजिटिव आने के बाद दूसरे सैंपल में रिपोर्ट निगेटिव आई थी. महिला की पूरी रिकवरी हो चुकी थी. वह अब वायरस से मुक्त हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें : यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात
टीबी समेत कई बीमारियों से ग्रसित थी महिला
डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग महिला टीबी से भी ग्रसित थीं. उन्हें बीपी, शुगर समेत किडनी से संबंधित तकलीफ भी थी. उन्हें किडनी डायलिसिस पर भी रखा गया था. जानकारी के मुताबिक महिला मोती नगर के नेहरू नगर हनुमान मंदिर के पास रहती थी. 7 जनवरी को उनका नमूना लेकर निजी पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें वे HMPV पॉजिटिव पाई गई थीं. जिसके बाद उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें