दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर में चार ‘भूतों की चोरी’ का मामला सामने आया है. इस संबंध में हथौडी थाना के नरमाडीह गांव की जैलश देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, जो अब अदालत तक पहुंच गया है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर में सब्जी बेचनेवाली जैलश देवी ने अपने चार भूतों को चुरा लिए जाने का आरोप अपने पडोसी पर लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने केवल आरोप ही नहीं लगाया है बल्कि उसने भूत चोरी का मामला कोर्ट में दर्ज करा दिया है. मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में ‘भूत चोरी’ का मामला दर्ज कराते हुए जैलश देवी ने कहा है कि शांति देवी के पति ने उसके चार ‘भूतों की चोरी’ कर ली है. जैलश देवी सब्जी बेचती हैं और इनका दावा है कि इनके पास चार भूत हैं, जिन्हें यह अपने शरीर में रखती हैं.
जैलश का कहना है कि उनके चारों भूत दुर्गा पूजा के समय अचानक गायब हो गए. जैलश देवी की मानें तो पडोसी शांति देवी के पति नंदलाल साहनी ने इनके भूतों की चोरी कर ली. जैलश देवी दूर्गा पूजा के समय जब वह अपने भूतों और देवियों की पूजा कर रही थी, तभी नंदलाल साहनी मदद के बहाने आया और उसे बेहोश कर के उनका भूत चुरा ले गया.
इतना ही नहीं आरोपी नंदलाल की पत्नि शांति देवी ने भी माना कि जैलश देवी के पास भूत हैं. उनका कहना है कि भूत अपनी बहू को दे दिया है और बेवजह उसके पति पर आरोप लगा रही है. जैलश देवी ने कहा कि अब उसके पास चारों भूत वापस आ गए हैं.
इसलिए कोर्ट में केस पर समझौता करने आई हैं. यानी जिसके ऊपर आरोप लगा है भूत चोरी का, वह भी मानता है कि भूत होता है. उसकी चोरी की जा सकती है लेकिन चोरी उसने की नहीं है. जैलश देवी के चारों भूत उसके पास वापस आ गये हैं. सूत्रों के अनुसार अब उससे भूत दिखाने का आग्रह करने लोग पहुंचने लगे हैं.
बताया जाता है कि बालों में जटा धारण करने वाली जैलश देवी सब्जी बेचती हैं. वक्त और जरूरत पर वह उन भूतों को खिलाती भी हैं. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसके लिए हथौडी थाने में कांड संख्या 246/18 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई भी की.
करीब तीन महीने से मुकदमा चला. इस बीच याचिकाकर्ता जैलश देवी ने कहा कि अब उसके पास चारों भूत वापस आ गए हैं. अब जबकि जैलश देवी को भूत वापस मिल गए हैं तो सुलह के लिए दोनों तैयार हैं. इस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता दोनों पक्षों की काउन्सलिंग करवाकर मिला दिया गया है और दोनो नें कोर्ट में सुलहनामा लगा दिया है.