दिल्ली. प्यार में दिया गया जवाब कभी-कभी दर्द देने वाला हो सकता है। फोइनिक्स, एरिज़ोना की रहने वाली एक महिला के काम से यह बात साबित हो गई है जिसने अपने होने वाले पति को डेढ़ लाख से भी ज्यादा मैसेज भेज दिए। इस महिला का नाम जैकलीन एडेस है। एक शख्स ने उनके प्रपोजल को नामंजूर किया तो जैकलीन ने उसे 1,59,000 मैसेज भेज दिए।

31 वर्षीय महिला को स्टैकिंग के आरोप के तहत अब गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कई बार शख्स के घर भी पहुंच गई और उसके बाथरूम का इस्तेमाल किया। बीते मई महीने में उसे फीनिक्स स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और पुलिस को उसकी कार से चाकू बरामद हुई थी।

जैकलीन एडेस जो पेशे से एक ब्यूटीशियन हैं और फ्लोरिडा की रहने वाली हैं। स्टैकिंग रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में कहा गया था कि महिला ने शख्स को 65 हजार मैसेज भेजे थे लेकिन द एरिजोना रिपब्लिक की रिपोर्ट के मुताबिक भेजे गए मैसेज यह संख्या 1 लाख 59 हजार थी। इसमें धमकी, अनुरोध और चेतावनी सहित सभी तरह के मैसेज शामिल थे।

एक मैसेज में लिखा था, ‘यहां आने के लिए तुम्हें जो करना है करो लेकिन मुझे छोड़ने की कोशिश कभी मत करना। मैं तुम्हें मार डालूंगी। मैं हत्या करना नहीं चाहती।’ एक अन्य मैसेज में लिखा था, ‘मैं तुम्हारे हाथों की चॉपस्टिक बना दूंगी।’ एक डेटिंग वेबसाइट पर मुलाकात और एक डेट पर जाने के बाद महिला ने शख्स को परेशान करना शुरु किया था।