मनोज यादव, कोरबा. जिले के सीमांत वनांचल क्षेत्र के जंगल में बम ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बम की चपेट में आकर एक महिला घायल हुई है, जो लकड़ी बीनने अपने पति के साथ जंगल गई हुई थी. बताया जा रहा है कि किसी ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बम बिछाया था.
यह घटना कुम्हार मोहल्ला विजय ढाबा के नीचे ग्राम दर्रीपारा पसान के जंगल क्षेत्र में हुई है. लकड़ी बीनने के लिए राम भरोसे प्रजापति और पत्नी दुर्गा प्रजापति 22 वर्ष जंगल गए हुए थे. यहां जंगली सूअर का शिकार करने के लिए किसी के द्वारा बिछाए गए बम पर इनका पैर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में महिला का पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. उसको पसान से पेंड्रा हॉस्पिटल लाया गया, जहां से बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया.
जंगल में बम फटने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तत्काल कटघोरा वन मंडल और पसान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई. पुलिस जब घटना स्थल पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की तो पता चला जंगली सूअर के लिए किसी ने बम लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से दुर्गा प्रजापति घायल हो गई. वही रामभरोस बाल-बाल बच गया.
इस घटना में दुर्गा प्रजापति के बया पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पसान थाना प्रभारी अविनाश सिह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक