दसपल्ला: नयागढ़ जिले के बनिगोचा पुलिस सीमा के अंतर्गत कलस खमन गांव में शनिवार को एक अधेड़ महिला अपने बेटे द्वारा गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल की पहचान कलसा खमना गांव के दुहिता प्रधान के रूप में की गई है.
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक मामले को लेकर दुहिता के दोनों बेटों सुशांत और सागर के बीच विवाद हो गया. महिला के बड़े बेटे सुशांत ने अपने छोटे भाई पर देसी बंदूक से गोली चलाने का प्रयास किया. ये देख उसने इसका विरोध किया और अपने बड़े बेटे को ऐसा ना करने को कहा.
हालात तब बिगड़ गए जब दुहिता अपने छोटे बेटे को बचाने के लिए सामने आ गई. परिणामस्वरूप, उसे गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को कुछ स्थानीय लोगों ने बचाया और गंभीर हालत में दसपल्ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नयागढ़ शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलने पर बनिगोछा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एक पुलिसकर्मी ने कहा कि “हमने सुशांत को हिरासत में ले लिया है और अधिक जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है”.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें