भागलपुर। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी की ओर गिरने लगी। ठीक उसी समय आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) संजीव कुमार झा की सतर्कता और तत्परता ने उसकी जान बचा ली। इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चढ़ने की कोशिश कर रही थी

ASI संजीव कुमार झा किउल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13410 डाउन) को सुरक्षित रूप से पास कराने के लिए मुख्य द्वार के पास स्थित पोस्ट ऑफिस नंबर 1 के आसपास राउंड कर रहे थे। राउंडिंग के दौरान उनकी निगाह एक महिला यात्री पर पड़ी, जो धीरे-धीरे गति पकड़ती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की ओर खिंचने लगी। स्थिति को भांपते ही ASI झा तुरंत दौड़े और बिना किसी झिझक के महिला को जोर से पीछे की ओर खींचकर सुरक्षित कर लिया।

संभावित दुर्घटना को टाल दिया

यह घटना देख मौके पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए सहम गए, लेकिन ASI झा की तुरंत कार्रवाई ने संभावित दुर्घटना को टाल दिया। बाद में पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम सोनी देवी है और वह कहलगांव के कालीगंज क्षेत्र की निवासी है। उन्होंने स्वीकार किया कि जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उन्होंने यह जोखिम उठा लिया। सोनी देवी और उनके पति मनीष कुमार साह ने आरपीएफ और खासकर ASI झा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जवान की सतर्कता के कारण ही आज उनकी जान बच सकी।

न करें जल्दबाजी

आरपीएफ के ए.के. गिरी ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि एक छोटी-सी गलती भी बड़ा हादसा बन सकती है।