कपिल शर्मा, हरदा। कहते हैं मां भगवान का रूप होती है। मगर जब वही मां अपने बच्चे को जन्म देकर और तीन साल तक पालने के बाद एक दिन अपने बेटे की गला घोंटकर मार दे तो उसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के हरदा जिले के वन स्टाप सेंटर से आया है। कलयुगी मां अपनी ममतो को तार-तार करते हुए तीन साल के बेटे को गला घोंटकर मार डाला। 

इसे भी पढ़ेः 23 thousand crore ABG Shipyard Scam: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- 2005 से 2012 के बीच दिया गया लोन, भारत-यूएई के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर कहा- इस एग्रीमेंट का लाभ एमपी को भी मिलेगा

पुलिस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बच्चे के मारने का कारण महिला से पूछ रही है। लेकिन महिला कुछ भी नहीं बता रही है। महिला द्वारा कुछ भी नहीं बताने पर पुलिस बच्चे के हत्या के कारणों में उलझ गई है।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- भगवान राम को बेच रही भाजपा, राम के नाम पर मांग रही वोट, सीएम शिवराज को कहा ‘महा झूठा’ 

दरअसल ग्राम नहाडिया में महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ लावारिस हालात में घूम रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने  डायल 100 को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बेटे को वन स्टॉप सेंटर में छोड़ दिया। शनिवार सुबह वन स्टाप सेंटर की टॉयलेट में महिला ने अपने 3 साल के बेटे की  गला घोंट कर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ेः LIVE: पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का किया लोकार्पण, बोले- जितने अच्छे लोग होते हैं, उतना ही अच्छा शहर होता है, वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम भी हुए शामिल

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले एक महिला अपने बच्चे के साथ जिले के ग्राम नहाड़िया में लावारिश हालत में घूम रही थीं। जिसकी सूचना 100 डायल को मिली जिसके बाद उसे महिला थाने ले जाया गया। वहा से महिला और उसके बेटे को वन स्टाप सेंटर छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़ेः उज्जैन बाल सुधार गृह से भागे 3 नाबालिग पकड़ाए, 3 अब भी फरार, चौकीदार और होमगार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर हो गए थे फरार 

वहीं वन स्टाप सेंटर की प्रशासक सुचिता इक्का ने बताया कि महिला जोया पति इमरान खान निवासी बरुड़ जिला अमरावती महाराष्ट्र अपने बेटे फ़ैज़ पिता इमरान 3 साल के साथ तीन दिन पहले लाई गई थी। सुबह महिला अपने बेटे को टॉयलेट कराने ले गई थी। जब वह काफी समय तक बाहर नहीं आई तो वहा पर मौजूद स्टाफ़ के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया ओर खिड़की से झांककर देखा तो महिला बेटे का गला दबा रही थी। तभी कर्मचारियों ने खिड़की तोड़कर बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आये। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ेः MLA आकाश विजयवर्गीय बल्ला कांडः रिमूवल निरीक्षक ने कोर्ट में कहा- मैंने नहीं देखा मुझे किसने मारा था बल्ला, जबकि घटना के समय सिर्फ विधायक के हाथ में था बैट, 25 फरवरी को होगी सुनवाई 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus