एक महिला के अपने ही घर के बाथरूम में 3 दिनों तक फंसे रहने का मामला सामने आया है. जब उसने अपने उम्मीद खो दी, तो महिला ने अपनी लिपस्टिक से वो बात लिख दी जो आप सोच भी नहीं सकते.
दरअसल, थाईलैंड में रहने वाली 54 साल की एक महिला बाथरूम में नहाने गई थी. नहाने के बाद जब उसने बाहर आने के लिए दरवाजा खोला तो वह जाम हो गया. बाथरूम के दरवाजे का लॉक जाम होने के कारण महिला अंदर ही फंस गई.
द मिरर के मुताबिक, महिला चौथी मंजिल पर अकेले रहती थी. इसलिए उसकी चीख-पुकार किसी को सुनाई नहीं दी. रात भर वह मदद के लिए पुकारती रही. इसी तरह तीन दिन बीत गए और महिला बाथरूम में ही फंसी रही. उसने मान लिया था कि अब वह नहीं बच पाएगी.
ऐसे में महिला ने लिपस्टिक से बाथरूम की दीवार पर अपनी वसीयत लिख डाली, ताकि उसके मरने के बाद परिजन संपत्ति का बंटवारा कर सके. इसके साथ उसने अपने करीबी लोगों के लिए एक आखिरी मैसेज भी दीवार पर लिखा. 54 वर्षीय महिला ने लिखा था-
‘मैं जिंदा रहने के लिए नल का पानी पी रही हूं और अगर यह खत्म हो जाता है तो मैं शायद मर जाऊंगी. मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन कोई नहीं आया.’
हालांकि तीन दिनों बाद तक जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों पुलिस की मदद से घर पहुंचे और उसे बचा लिया गया. महिला को घर से अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…