उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर इलाके में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा (Richa Sharma) की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. 25 वर्षीय रिचा शर्मा वर्ष 2023 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं और मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं. देर रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह स्कूटी से अपने आवास लौट रही थीं. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी कार से टकरा गई. हादसे में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं. उन्हें तत्काल सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
कुत्ता सामने आने से हुआ हादसा
रिचा शर्मा की तैनाती कविनगर थाने के शास्त्रीनगर चौकी पर थी. सोमवार देर रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह स्कूटी से अपने आवास लौट रही थीं. इसी दौरान कार्ट चौक पर उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सिर में आई गंभीर चोट
जानकारी के मुताबिक, वह गाजियाबाद में अकेली रहती थीं. सोमवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वह स्कूटी से अपने आवास लौट रही थीं, तभी कार्ट चौक पर उनके सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के प्रयास में उन्होंने स्कूटी मोड़ दी, लेकिन तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से रिचा गंभीर रूप से घायल हो गईं. हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर में गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिवार में मचा कोहराम
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वह 2023 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं. घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि रिचा शर्मा ने मेरठ में सब-इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ली थी और कविनगर थाने में उनके साथ दो और महिला दरोगा भी तैनात हैं. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक