कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने सड़क पर अचानक बेहोश हुए व्यक्ति की जान बचाई है. हार्ट अटैक की संभावना पर उसे CPR दिया. जिसके बाद उसे राहत मिली और डायल हंड्रेड की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी हर कोई तारीफ रहा है.
अपराध रोकने और समाज को सुरक्षा देने वाली पुलिस हमदर्द भी होती है. जी हां अपराधियों को सबक सिखाने और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने वाले वर्दीधारी ड्यूटी के दौरान मानवता और इंसानियत के सच्चे फर्ज को भी अदा करती है. ग्वालियर में पुलिस के मददगार चेहरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला SI सड़क पर बेहोश हुए व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश करती नजर आई. इस दौरान समझदारी दिखाते हुए हार्ट अटैक की आशंका पर उसे CPR दिया और डायल 100 की मदद से समय पर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके चलते उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम सब इंस्पेक्टर से मामले की जानकारी लेने पहुंची, तो महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने बताया कि सड़क पर गोले के मंदिर के पास में ही रहने वाले अनिल उपाध्याय नाम के व्यक्ति गुजर रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए. जानकारी लगते ही वह दौड़ कर उनके पास पहुंची और जब वह बात करने की स्थिति में नजर नहीं आए, तो ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना को देखते हुए उन्हें तत्काल CPR दिया. जिसके बाद उन्हें राहत मिली और डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही दिल्ली में रहने वाले उनके परिजनों से संपर्क कर उसकी जानकारी दी.
सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर का कहना है कि पुलिस का जॉब बहुत चैलेंजिंग होती है. यही कारण है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उन्हें ऐसे हालातों के वक्त किस तरह लोगों की मदद करनी है. यह भी सिखाया जाता है कि समय-समय पर CPR कैसे दिया जाता है. यह भी उन्होंने सीखा है. यही कारण रहा कि उन्होंने पहली बार सीपीआर के जरिए किसी व्यक्ति की जान बचाई. सोनम पाराशर का यह भी कहना है कि आज वह बेहद खुश है, क्योंकि उन्होंने सड़क पर पड़े एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई जिसकी और कोई देख भी नहीं रहा था.
बता दें कि भारी दबाव और तनाव में काम करने वाले पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं, लेकिन मानवीयता का फर्ज भी निभाते हैं. ग्वालियर का ये वीडियो पुलिस के मानवीय हमदर्द होने का अहसास कराता है. इससे पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा और सम्मान भी बढ़ता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक