सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला, सिपाही को चप्पल से पिटाई करते हुए दिख रही है. वहीं सिपाही नशे में धुत्त नजर आ रहा है.
ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग (Charbagh) रेलवे स्टेशन (Railway Station) का है. यहां प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मी और कुछ लोगों के बीच लड़ाई झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर कपड़ों की गठरी और सामान को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके चलते कहासुनी लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई और हाथापाई पर आ पहुंची.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से लखनऊ पुलिस (lucknow police) कमिश्नरेट का सिपाही एक महिला को मार रहा है. साथ ही साथ एक पुरुष से भी उससे उलझ रहा है. हालांकि इस दौरान महिला ने भी सिपाही को चप्पल से थप्पड़ जड़े.
बताया जा रहा है कि, लखनऊ पुलिस (lucknow police) का सिपाही नशे में धुत था और वह अपने सामान को एक व्यक्ति से उठवाना चाहता था लेकिन मना करने पर दोनों में झड़प हो गई. वहीं, एसएचओ जीआरपी ने बताया कि वायरल वीडियो गुरुवार रात 1 बजे का है उस दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक सिपाही ने एक व्यक्ति से अपना सामान उठाने को कहा जब उसने मना कर दिया तो दोनों में तीखी बहस हो गई और नौबत मारपीट पर आ गई. चारबाग रेलवे स्टेशन के जीआरपी एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीच बचाव के लिए एक आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मी ने भी हस्तक्षेप किया और मामला तब चारबाग जीआरपी पुलिस के पास पहुंचा.
वहीं दोनों ने लिखित में शिकायत दी है कि वह एक दूसरे पर कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहते हैं.