रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने चार माह के मासूम पिल्ले को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। महिला ने पहले उसे अपने घर के सामने काफी देर तक पीटा और फिर घर के छत से नीचे फेंक दिया। लोगों ने आरोपी महिला पर आरोप लगाया कि आरोपी महिला ने शराब के नशे में बेजुबान की हत्या की है। पूरा मामला धार के नौगांव से सामने आया है। इसे लेकर पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में महिला के खिलाफ शिकायत भी पंजीबद्ध कर लिया। 

स्टांप पेपर पर मोहब्बत का एग्रीमेंट: घर से भागकर की शादी, धमकी मिलने के बाद प्रेमिका ने CM से लगाई मदद की गुहार

 दरअसल संजय नगर की एक महिला ने 4 माह के कुत्ते के पिल्ले को पटक पटक कर मारा दिया और फिर घर की छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था को दी। इसके बाद मृतक पपी को लेकर कुछ लोग नौगांव थाने पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

सड़क हादसे में 2 डाक सेवक की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम, जिला अध्यक्ष ने प्रताड़ित करने के लगाए आरोप

पशु चिकित्सालय में आज करवाया गया पोस्टमार्टम 

बताया जा रहा है कि रंगी बाई महिला के घर के बाहर कुत्ते के बच्चे ने बाथरूम कर दिया था। इससे नाराज महिला रंगी बाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में अनुराधा राठौर की रिपोर्ट पर रंगी बाई के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि कल शाम हमारे पास एक महिला आई जो वात्सल्य एनजीओ के लिए काम करती है। 

Lalluram Impact: गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने लिया एक्शन, जांच के बाद खाद्य विभाग ने दी रिपोर्ट, मामला दर्ज

महिला के मुताबिक एक कुत्ते का 4 माह का बच्चा जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके मुंह में से खून निकल रहा था। हमने तत्काल आईपीसी की धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसमें विवेचना जारी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus