अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले के बखरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक महिला ट्रेन के सामने आत्महत्या करने लगी. हालांकि चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बावजूद भी महिला उस ट्रेन के नीचे चली गई. यह वीडियो आने के बाद लोग हैरान हो गए हैं.
लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से एक महिला आत्महत्या के नियत से ट्रेन के आगे कूद गई थी, जिसे लोको पायलट के सूझबूझ एवं ग्रामीणों के प्रयास से बचा लिया गया. यह पूरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की हैं, जहां आज सुबह एक महिला आत्महत्या के नियत से ट्रेन के आगे कूद गई थी. महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.
ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई महिला
इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रुकती उससे पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला गया. इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोट आई है. वही महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड ली हुई थी, जिसमें बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली बताई जा रही है. उक्त महिला के द्वारा आत्महत्या करने का कारण अब तक पता नहीं लग सका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें