लखनऊ. मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है. महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया. महिला ने हरदोई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक आत्मदाह करने वाली महिला हरदोई की रहने वाली बताई जा रही है. जो कि अपने दोनों बच्चों के साथ लखनऊ पहुंची थी. आत्मदाह दस्ते ने त्वरित कार्रवाई कर महिला को बचाया. पूरा मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है. महिला की शिकायत थी कि विक्की मिश्रा नाम के शख्स ने उसे मकान दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी की थी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई होने से महिला ने ये कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें : बाइकबोट घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों की 394.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

महिला का आरोप है कि विक्की ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. वह कह रहा है कि तुम लोगों को मार देंगे. जब मरना ही है तो हमने मुख्यमंत्री के सामने मरने की सोची.