राम कुमार यादव, कोरिया. पुलिस वालों पर सामूहिक दुष्कर्म का आऱोप लगाकर रविवार को एक महिला अपने पति के साथ आईजी कार्यालय पहुंची. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दे दी. इस चेतावनी दे बाद आईजी आफिस में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
कोरिया जिले की एक महिला ने कुछ दिन पहले खडगंवा थाने के टीआई और दो आरक्षकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है बीते 29 मई को खडगंवा थाना प्रभारी और दो आरक्षक उसके पति को थाना ले गए और फिर 30 मई को उसके साथ तीनों ने मिलकर गैंग रेप किया. जिसकी शिकायत उस दौरान महिला ने सरगुजा रेंज आईजी से की थी.
सरगुजा एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला के आरोप पर सरगुजा रेंज आईजी केसी अग्रवाल ने जशपुर एडिशनल एसपी की निगरानी में एक जांच दल बनाया था. जिसने अपनी जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है.
पुलिस के मुताबिक जांच में ये पाया गया था कि महिला इससे पहले अपने देवर पर भी इसी तरह के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. और न्यायालय में मामला रिजेक्ट हो गया था. बहरहाल, पुलिस अपनी ओर से कुछ भी कहे. लेकिन महिला अभी भी अपने आऱोप पर अड़िग है और वो अभी भी आत्मदाह की चेतवानी दे रही है. वैसे पुलिस अब उन लोगों पर कार्यवाही के मूड मे हैं, जो महिला को उकसा कर उसे इस तरह आत्मदाह के लिए प्रेरित कर रहे हैं.