वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नूरसराय थाना क्षेत्र के भखरी गांव में 32 वर्षीय महिला की ईंट-पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सीमा देवी, पति रूदल राम के रूप में हुई है। महिला का शव बोरे में बंद हालत में गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत (खंधा) से बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने बताया कि सीमा देवी अपने पति के साथ दिल्ली में रहकर कबाड़ी की दुकान चलाती थी। वह दो दिन पहले ही अपने बेटे के साथ दिल्ली से ससुराल आई थी। गांव में चर्चा है कि अवैध संबंध के शक में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
मृतका के पिता चंद्रिका राम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही नीरज, सोनू, बिंदु, चंदन और झुग्नी ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना पता चला कि बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार 15 जनवरी की शाम करीब 7 बजे नूरसराय थाने को सूचना मिली थी कि भखरी गांव में एक महिला की हत्या कर शव छिपाया गया है। तलाश के दौरान गांव के पास खंधा से लाश बरामद की गई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें- एनकाउंटर के दौरान दो बहनों को लगी गोली, पुलिस पर गंभीर आरोपचोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


