सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में अंबिकापुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : GST RAID : हरिओम इंगोट्स और पावर लिमिटेड के दफ्तर पहुंची जीएसटी टीम, वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित महिला को काम देने के बहाने वाड्रफनगर बुलाया था. महिला के वाड्रफनगर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को 200 रुपए देकर बस में बिठाकर घर वापस भेजा दिया था. घर में महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे परिजन अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई.

घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में रवि चंद परासिया पिता रामचरित्र निवासी ग्राम भरहीबांस, तेजमारी गौतम पिता मदन लाल निवास ग्राम रमेशपुर, दीपक कुमार कुशवाहा पिता विश्वनाथ कुशवाहा निवासी ग्राम जौराही शामिल हैं.