कुमार इंदर, जबलपुर। दिल्ली से लेकर जबलपुर तक जिस साउथ अफ्रीका महिला को लेकर हड़कंप मचा हुआ था। वह महिला कोई और नहीं बल्कि एक आर्मी ऑफिसर निकली। महिला जबलपुर के आर्मी सेंटर (army training center) में ट्रेनिंग ले रही है। महिला ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आई हुई है।
महिला 18 नवंबर को दिल्ली से इंडियन एयरलाइंस से जबलपुर उतरी थी। साउथ अफ्रीका की महिला अचानक से लापता हो गई। 34 वर्षीय इस विदेशी महिला के जबलपुर आने का पता तब चल, जब भोपाल से उसके संबंध में पूछताछ शुरू हुई। जैसे ही भोपाल से जबलपुर जिला प्रशासन को इस बात को लेकर फ़ोन आया कि साउथ अफ्रीका से आने वाली महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा है उसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में तुरंत महिला की खोजबीन की शुरू की गई। यही नहीं जिला प्रशासन ने महिला की खोजबीन के लिए तुरंत एक टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया था।
दिल्ली से RTPCR टेस्ट कराकर निकली थी महिला
अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली (International Airport Delhi) में विदेशी महिला स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही जबलपुर तक आने की अनुमति दी गई होगी, इसलिए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) को लेकर जबलपुर में फिलहाल भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने कहा कि शासन के निर्देश पर विदेशी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ेः MP में 38 बाघों की मौत पर वनमंत्री का बेतुका बयान, बोले- 12 साल में बाघ मर जाते हैं, यह चिंता का विषय नहीं, हर साल 40 से 45 टाइगर्स की होनी चाहिए मौत
महिला को फिर से किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रत्नेश कुररिया ने बताया कि मेडिकल नाउन्स के तहत महिला का फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा उसके बाद ऐतिहासिक महिला को एक बार फिर से ऑब्जरवेशन में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।
पूरी तरह वैक्सीनेटेड है महिला
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका से जबलपुर पहुंची यह महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। जबलपुर सीएमओचओ रत्नेश कुररिया (Jabalpur CMOCH Ratnesh Kuraria) ने बताया कि, महिला को जॉनसन का टीका लग चुका है। लिहाजा उनसे किसी तरह की कोई खतरे वाली बात अभी तक सामने नहीं आई है।