अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्यप्रदेश से अयोध्या भगवान श्रीराम लला के दर्शन करने गई बुजर्ग महिला लापता हो गई है। बेटे ने उन्हें साथ ले जाने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने 181 और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मां को ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमतरा निवासी मनोज धुर्वे ने बताया कि 12 मार्च को मां बताशा बाई 75 वर्ष को गांव का व्यक्ति बहला फुसलाकर अयोध्या धाम दर्शन कराने ले गया था। 15 मार्च की रात को पता चला कि वो अयोध्या धाम में गुम हो गई है। 18 तारीख को उत्तर प्रदेश के रामजन्म भूमि थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पूरा परिवार परेशान और जगह-जगह ढूंढने पर भी पता नहीं चल पाया है। वहां ले जाने वाले गांव के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बेटा न्याय के लिए सीएम हेल्पलाइन और एसपी ऑफिस में भी गुहार लगा चुके है। थक हार कर बेटे मनोज धुर्वे ने मां को ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए का नगद इनाम देने का ऐलान किया है।

दर्दनाक हादसाः आंगन में सो रहे एक ही परिवार को 4 लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक महिला की मौत,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H