प्रमोद निर्मल, मानपुर। सीसी सड़क निर्माण के दौरान मिक्सर मशीन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई.  मामला मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर ग्राम पंचायत फुलकोड़ो का है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मानपुर थाने में आवेदन देकर ग्राम पंचायत और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करकड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है. दूसरी ओर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की गई है.

ग्रामीणों के मुताबिक, निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत फुलकोड़ो द्वारा मानपुर के एक ठेकेदार के जरिए विधायक निधि से स्वीकृत सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी मिक्सर मशीन में काम करते वक्त गांव की ही महिला मजदूर कुमारी बाई पति राम बोगा मशीन में फंस गई, जिससे उसका शरीर जगह-जगह से कट गया. उपचारार्थ उसे मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सुरक्षा मानकों को किया दरकिनार

ग्रामीण मजदूर महिला की मौत के लिए ग्रामीण निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाह निर्माण शैली को कारण बताया जा रहा है. कुशल तरीके से निर्माण तथा इससे महिला की मौत को लेकर ग्रामीणों में निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिला है. चूंकि मामला खड़गाव थाना क्षेत्र का है, ऐसे में मानपुर थाने में शून्य में मामला कायम कर उसे खड़गाव थाने के सुपुर्द करने की बात कही जा रही है.

पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप

बता दें कि कुछ ही समय पूर्व उक्त ग्राम पंचायत फुलकोड़ो विभिन्न निर्माण कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितता और प्रशासन द्वारा यहां की गई कार्रवाई के लिए हाल ही में चर्चा में आया था. ग्रामीणों के मुताबिक, उनके भूख हड़ताल के बाद ग्राम पंचायत के सरपंच की बर्खास्तगी करते हुए लाखों रुपए की रिकवरी आदेश जारी हुआ था, लेकिन अपील के माध्यम से सरपंच स्टे लाकर अभी भी पद पर बना हुआ है. अब सड़क निर्माण में लगी महिला की मौत के बाद ग्रामीण फिर से सरपंच व ग्राम पंचायत के खिलाफ मुखर होते दिख रहे हैं. इस पूरे मामले पर मीडिया ने सरपंच से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह मामले पर कुछ भी न कहते हुए बचने लग गया.