नवरंगपुर। ओडिशा के नवरंगपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. चंदाहांडी ब्लॉक स्थित हल्दी गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को पलंग के नीचे रखे बक्से में छिपा दिया. महिला के पिता जब बेटी से मिलने पहुंचे तो 2 दिनों तक लगातार दरवाजा बंद पाया. किसी प्रकार से बेटी और दामाद से संपर्क न होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जांच की तो महिला का शव पलंग के नीचे एक बक्से में बंद मिला.

जानकारी के अनुसार, हल्दी गांव निवासी दुष्मंत नायक सीमांत का विवाह दो साल पहले छत्तीसगढ़ के भटारा बेहली गांव की अनीता सोरी से हुआ था. दोनों का एक वर्ष का बेटा भी है. पिछले दो दिनों से घर का दरवाजा बंद रहने पर अनीता के पिता को संदेह हुआ और उन्होंने चंदाहांडी थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में महिला का शव बरामद किया और मर्ग कायम कर हत्या का दर्ज किया और जांच में जुट गई.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकारा और बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर शव को बक्से में छुपाया था और फिर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को उमरकोट प्रथम श्रेणी न्यायालय में पेश किया. कोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें