पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद के जेन्जरा गांव के समीप सड़क किनारे महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है, महिला गांव की ही रहने वाली है. घटना की सूचना पर पहुंची राजिम पुलिस महिला की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, जेन्जरा गांव की रहने वाली लोमेश्वरी साहू पति उमेन्द्र साहू (30 साल) सुबह नित्यकर्म के लिए घर के निकली थी, लेकिन बहुत देर तक घर नहीं लौटने पर महिला के पति ने आसपास तलाश शुरू की, जिसमें नहर किनारे सड़क पर महिला की लाश मिली. महिला की चूड़ियां भी टूटी होने के साथ कपड़े भी बिखरे मिले हैं.
घटना की सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस मौके पर पहुँची हुई है, और घटनास्थल की बारीकी से जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वाड भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है, बहरहाल, महिला की मौत के कारणों का पता नही चल पाया है.