निवाड़ी. कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर व्याप्त है कि सामान्य बीमारी से मौत होने पर भी कोरोना संक्रमित समझकर दाह संस्कार में भी आपित्त जताने लगे हैं. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में कोरोना के भय को लेकर ग्रामीणों ने सार्वजनिक शमशान घाट पर महिला का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया. मृतका के परिजनों से कहा अपने निजी खेत पर अंतिम संस्कार करे. ग्रामीणों की आपत्ति के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने अपनी देखरेख में विधि विधान के साथ गांव के ही शमशान घाट पर महिला का अंतिम संस्कार कराया.
पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चिरपुरा गांव निवासी साधना मिश्रा की मलेरिया से मौत
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ न्यायालय में पदस्थ पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चिरपुरा गांव निवासी साधना मिश्रा की पिछले एक सप्ताह से मलेरिया के चलते स्वास्थ खराब चल रही थी. कल देर शाम अचानक हालत बिगडने पर परिजन उसे इलाज के लिये टीकमगढ़ से झांसी मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. महिला के शव को लेकर परिजन रात को जब अपने पैतृक गांव चिरपुरा पहुंचे तो ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के भय को लेकर सार्वजनिक शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया.
गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे
गांव वालों ने कहा कि हम लोग अंतिम संस्कार में शामिल न होंगे और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने उन्हें अपने खेत में अंतिम संस्कार करने कहा. इसकी जानकारी लगते ही आज पुलिस अधीक्षक निवाड़ी आलोक कुमार सिंह, पृथ्वीपुर एसडीओपी और एसडीएम पुलिस बल के साथ चिरपुरा गांव पहुंचे और विधि विधान से गांव के ही शमशान घाट पर महिला का अंतिम संस्कार कराया.