लक्ष्मीकांत बसोड़,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी में एक कोरोना संदिग्ध युवती की अचानक मौत से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. पचेड़ा गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. उसका कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि उसकी मौत की वजह से हुई है.

जानकारी के मुताबिक मृतिका युवती 17 मई को आंध्रप्रदेश से बालोद जिले में आई थी. जिसके बाद उसे डौंडी क्षेत्र के पचेड़ा गांव में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर बालोद के बाद राजनांदगांव किया गया था. हालत बिगड़ता देख फिर उसे रायपुर रिफर किया गया, तभी रायपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

बीएमओ नरेंद ठाकुर ने बताया कि युवती की तबीयत बिगड़ने पर बालोद से राजनांदगांव और फिर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर रायपुर रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवती की कोरोना टेस्ट करवा लिया गया है, अभी रिपार्ट आना बाकी है.