कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुड़िया नहर में 30 वर्षीय महिला सुलोचना धुर्वे का अर्धनग्न शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका सुलोचना धुर्वे पोल्ट्री फार्म में काम करती थीं। 

READ MORE: भीषण सड़क हादसे में 3 मौतः लोडिंग वाहन पलटने से दबे तीन लोगों ने तोड़ा दम, शवों को काटकर क्रेन के सहारे बाहर निकाला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला पिछले तीन दिनों से लापता थीं, लेकिन उनके पति ने इसकी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पनागर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि होने पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। 

READ MORE: पुलिस की संवेदनशील पहलः महाराष्ट्र में बंधक बने MP के 20 आदिवासी मजदूरों की कराई सुरक्षित घर वापसी

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की आशंका मजबूत हो रही है और शव को नहर में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई लगती है। पुलिस ने बताया कि मृतका के पति और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H